NWR बीकानेर मंडल पर शीघ्र ही ई-ऑक्शन की शुरुआत की जाएगी





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर. मंडल पर शीघ्र ही ई-ऑक्शन मॉड्यूल के माध्यम से अर्निंग कांट्रेक्ट देने  की शुरुआत की जाएगी। भारतीय रेलवे ऑनलाईन ई-ऑक्शन मॉड्यूल द्वारा लीजिंग,पब्लिसिटी एवं पार्किंग के ठेके आबंटित करेगी । ये मॉड्यूल आईआरईपीएस लिंक के ई-ऑक्शन मॉड्यूल के द्वारा होगा । ई-ऑक्शन सिस्टम ई-ठेकों का परिवर्तित और नया संस्करण है। जिसमें प्रक्रिया की जटिलता को दूर करते हुए रेलवे और वेंडर्स के काम को सुगम बनाया गया है, जिसके कारण ई-ऑक्शन पर त्वरित आबंटन और परिचालन हो सकेगा । सिस्टम में भौतिक लेन-देन न होकर सारा विनिमय ऑन-लाईन प्लेटफार्म पर होगा। प्रथमत: वेंडर्स को एक मुश्त 10,000/- की अदेय पंजीकरण राशि आईआरईपीएस पर रजिस्ट्रेशन के समय जमा करानी होगी I

इच्छित आवेदकों को आईआरईपीएस लिंक में जाकर रजिस्टर करना होगा एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में करंट एकाउण्ट खोलना होगा । तत्पश्चात  आईआरईपीएस  एकाउण्ट से स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में एकाउण्ट  को इंटिग्रेट कराना होगा। अंतिम चरण में कुल कारोबार के विवरण को भी अपलोड करना होगा। रेलवे द्वारा दिए जाने वाले कार्य (अर्निंग/एसेसरीज), जिन्हें ई-ऑक्शन पर एसेट्स कहा गया है, ऑक्शन के लिए नियत दिवस पर पंजीकृत वेंडर्स द्वारा इन एसेट्स पर अपनी ई बोली लगाएंगे , जिन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा उसी दिन स्वीकार/अस्‍वीकार करके एलओए आदि जारी कर दी जाएगी एवं अनुबंध भी ऑन-लाईन विस्थापित होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक www.ireps.gov.in पर लॉग इन कर “ user manuel for contractor “ & “ preregistration for contractor “ का अवलोकन करे, अथवा  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ,उ.प.रे.बीकानेर के फोन नं. 0151-2201713  पर या मेल आई-डी srdcmbkn@gmail.com पर संपर्क करें। इस संबंध में दिनांक 11-05-2022 को समय 14:45 बजे से व्यक्तिगत रूप से समय 14:45 बजे से 18:45 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिससे आप अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।