मार्ग सेवा व्यवस्था की गाड़ी को रवाना किया
बीकानेर-आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान संस्थान द्वारा परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के गंगाशहर बीकानेर आगमन को देखते हुए मंगलवार 31 मई निकटवर्ती गांव गाढ़वाला से मार्ग सेवा व्यवस्था का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र डाकलिया के अनुसार आचार्य प्रवर के रास्ते की सेवा में तुलसी समाधि स्थल संस्थान द्वारा गाढ़वाला से मोरखाना होते हुए नोखा और फिर नोखा से भीनासर पधारने तक 10 जून तक यह क्रम निरंतर चलेगा। विनोद भंसाली ने बताया कि आज संस्थान के महामंत्री हंसराज डागा ट्रस्टी किशन बेद, दीपक आंचलिया, हेमराज गुलगुलिया आदि ने मार्ग सेवा व्यवस्था के प्रभारी संजय चोरड़िया, प्रदीप लालानी के नेतृत्व में इस मार्ग सेवा व्यवस्था की गाड़ी को रवाना किया. गाढ़वाला से यह क्रम विधिवत रूप से प्रारंभ होकर गुरुदेव के भीनासर प्रवेश 11 जून तक निरंतर चलता रहेगा ।