नशामुक्ति जनजागरण अभियान "मिशन रोशनी" का शुभारम्भ







बीकानेर शहर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को होटल वृंदावन में जिला संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता, जिला एवं मंडल कार्यकारिणी की घोषणा और नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बीकानेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर वर्षपर्यन्त नशा मुक्ति जन जागरण अभियान हेतु चलाये जाने वाले “मिशन रोशनी” के शुभारम्भ के साथ प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों और मंडल के संयोजक और सहसंयोजकों की भी घोषणा की गयी । कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल, सहसंयोजक डॉ. शिवशंकर स्वामी और  डॉ. नरेंद्र स्वामी मंच पर उपस्थित रहे।  इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने वर्ष पर्यंत नशा मुक्ति हेतु चलाए जाने वाले मिशन रोशनी के पोस्टर का विमोचन भी किया गया । 


कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने डॉ. सिद्धार्थ असवाल के नेतृत्व में सामूहिक रूप से किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया । पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बीकानेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आरंभ किए जाने वाले “मिशन रोशनी” नशा मुक्ति महाअभियान के शुभारंभ की घोषणा की। डॉ. असवाल ने कहा कि विभिन्न प्रकार के तनावों के कारण आज का युवा वर्ग एवं आमजन तेजी से नशे की ओर बढ़ रहा है और नशाखोरी जैसी बुराई एक बहुत बड़ी सामाजिक कुरीति है।उन्होंने बताया कि पंजाब की तरह ही राजस्थान में भी युवा वर्ग बहुत तेजी से नशे की लत में पड़ रहे हैं। विभिन्न प्रकार के दबाव, अकेलापन, तनाव, विफलताओं और कम सहनशीलता के कारण युवा वर्ग नशे का सहारा लेता है। नशा ही अपराध की जड़ है क्योंकि साधारण इंसान अपराध नहीं कर सकता । नशे के कारण इंसान को क्षणिक और झूठा आनंद प्राप्त होता है और मानसिक विकृति के कारण ही विभिन्न प्रकार के अपराध और दुराचार जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बीकानेर के साथ ही पूरे प्रदेश में अनेक प्रकार के जनजागरण कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिनमें निशुल्क चिकित्सा शिविर, अस्पतालों और भाजपा के विभिन्न मंडल क्षेत्रों एवं कच्ची बस्तियों में जनजागरण अभियान, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़, कोचिंग- कॉलेजों में सेमिनार इत्यादि शामिल रहेंगे। साथ ही साथ नशे की लत  छोड़ने वाले व्यक्तियों के लिए पुनर्वास केंद्र और सामूहिक रूप से मिलकर नशा छोड़ने वालों का एक संगठन बनाकर प्रोत्साहन दिया जाएगा।