गुरुदेव श्री तुलसी की 26वीं वार्षिक पुण्यतिथि 17 जून को







25 वर्षों में पहली बार भव्य और गरिमामयी आयोजन आचार्य प्रवर की मंगल सन्निधि में 

बीकानेर/गंगाशहर। संस्था शिरोमणी जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने कहा कि गंगाशहर में अवस्थित नैतिकता का शक्तिपीठ मानव जाति और विशेष कर नैतिकता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर सका है और भविष्य में ज्यादा कर सकता है। गुरुदेव तुलसी के महनीय अवदान जिसमें उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वस्थ बनेगा तभी समाज स्वस्थ बन सकेगा इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि यहां के कार्यकर्ता निष्ठा को साथ इस कार्य में लगे हुए है।

इस अवसर पर कल्याण परिषद् संयोजक के.सी.जैन ने कहा कि धर्म को वर्तमान सन्दर्भ में देखना और जैन धर्म को जन धर्म को जन के रूप में स्थापित करना आचार्य तुलसी का मानवता को विशिष्ट अवदान था। नैतिकता का शक्तिपीठ आचार्य तुलसी के जिये गए जीवन की दिशा को जन जन तक पहुँचाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है। यहां के समर्पित और निष्ठाशील कार्यकर्ता हर दृष्टि से ऊँचे लक्ष्य के साथ अपने कार्य में संलग्न है। 

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति नीलम सेठिया ने भी अपने विचार रखे। उपरोक्त तीनों महानुभावों ने विचार आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान नैतिकता के शक्तिपीठ पर अपने सम्मान समारोह में आयेजित कार्यक्रम में कहे। 

संस्थान अध्यक्ष महावीर रांका और महामंत्री हंसराज डागा ने स्वागत भाषण और संस्थान के चल रहे आयामो और गतिविधियों के बारे में जानकारी से अवगत कराया। इससे पूर्व आगन्तुक तेरापंथ समाज के तीनों गणमान्य लोगो ने संस्थान के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ पूरे समाधि स्थल परिसर का भ्रमण किया। विस्तार से जानकारी ली और गतिविधियों एंव कार्यक्रमों के बारे में प्रसन्नता जाहिर की। 

इस अवसर पर तेरापंथी महासभा के रा.का.सदस्य भैरूदान सेठिया, अणुविभा के प्रचार प्रसार मंत्री धमेन्द्र डाकलिया, अभातेयुप रा.का.स. मनीष बाफना, संस्थान के ट्रस्टी जेठमल बोथरा, जतनलाल दूगड़, किशन बैद, अणुव्रत समिति के मनोज सेठिया, के.डी.रांका, दीपक आंचलिया, राजेन्द्र पारख, अभातेमम के रा.का.स. ममता रांका और अन्य समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

गुरुदेव श्री तुलसी की 26वीं वार्षिक पुण्यतिथि जो कि 17 जून 2022 को है। इस अवसर पर 25 वर्षों में पहली बार यह भव्य और गरिमामयी आयोजन आचार्य प्रवर की मंगल सन्निधि में होने जा रहा है। इसको देखते हुए देश के हर जगह से श्रद्धालु लोगो के बड़ी संख्या में इस अवसर पर गंगाशहर पधारने के समाचार प्राप्त हो रहे है। इन सबको देखते हुए संस्थान द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है। गंगाशहर, बीकानेर में अवस्थित होटलों और भवनों में जगह आरक्षित की गई है। लोगो में बड़ा आकर्षण है।

Popular posts
दाढ़ी भी बदल सकती है आपकी किस्मत : ज्योतिषाचार्य प्रितम
Image
गठिया रोग से डरें नहीं, उपचार संभव : पीबीएम अस्पताल दे रहा गठिया रोग से निजात दिलाने में बेहतर नतीजे : डॉ लियाकत अली गोरी
Image
दुर्गादास व्यास संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में, मिली घुमंतू परिवारों की बड़ी जिम्मेदारी
Image
दंडीस्वामी सर्वेस्वरा नंद सरस्वती जी महाभाग व श्रीधर जी महाराज ने राधाष्टमी पर गोवर्धन पर्वत की पैदल परिक्रमा की..
Image
देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालू आते हैं 'लकवा रोग' से मुक्ति के लिए, बुटाटी धाम में है 'चतुरदास जी महाराज का चमत्कार' !
Image