अव्यवस्था के खिलाफ देवीसिंह भाटी का अनशन 23 को



बीकानेर, 22 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। जनता व पशुधन पर पीने के पानी के संकट के बीच पानी जैसी गंभीर समस्या को लेकर राजस्थान के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 23 मई, सोमवार को संभाग मुख्यालय की कलेक्ट्री के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे। हालांकि इन्हीं व अन्य समस्याओं को लेकर भाटी ने पहले 26 मई को हल्ला बोल का आह्वान किया था लेकिन वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए मचे हाहाकार को देखते हुए व समस्या समाधान को लेकर वे आमरण अनशन पर सोमवार को बैठेंगे। पूर्व मंत्री भाटी अपने इस कार्यक्रम के मद्देनजर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर आम जनता को इस हल्ला बोल कार्यक्रम में शरीक होने का न्योता दे रहे हैं इसी बीच दिनों-दिन अचानक से बिगड़ती स्थिति को देखकर भाटी ने आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। भाटी सोमवार सुबह 10:15 बजे कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे।