पीबीएम हॉस्पिटल में चार नये जल मंदिर बनाने की रखी बात..









CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में पीने के पानी की कमी को लेकर मरीजों व उनके परिजनों को आ रही परेशानी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर जिला महामंत्री मोहन सुराणा की अगुवाई में भाजपा नेता व रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य पीबीएम हॉस्पिटल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. देवेंद्र अग्रवाल से मिले और कहा हॉस्पिटल में दानदाताओं द्वारा अनेकों पीने की प्याऊ खुलवाई गई पर प्रशासन की अनदेखी से वो बंद पड़ी है उन्हे साफ करवाकर तुरंत शुरू किया जाए और रोट्रेक्ट क्लब व भामाशाहो के सहयोग से हम चार नए जल मंदिर बनाने की बात कही जिसमे फिल्टर, आरो, चिलिंग प्लांट युक्त स्वच्छ व ठंडा पानी आमजन को उपलब्ध हो सके, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने कहा दो दिन में अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही के साथ हम मुआयना कर जगह सुनिश्चित करेंगे जल्दी इन नवीन जल मंदिर का काम शुरू करने का एमओयू के तहत संस्था को जलमंदिर की स्वकृति दे देंगे। आज की बैठक में जिला कार्यकारणी सदस्य मनीष सोनी, खेल प्रकोष्ठ संयोजक जतिन सहल, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, रोट्रेक्ट क्लब के गौरव चौधरी, गौरव मूंधड़ा उपस्थित रहे।