सेमूनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल का वार्षिक उत्सव आयोजित











CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 3 अप्रैल। सेमूनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह एवं वार्षिक उत्सव रविवार को जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे। उन्होंने कहा कि विद्या विनयशीलता देती है और आदमी को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। विद्या के माध्यम से सही और गलत का ज्ञान होता है। स्कूलों को ज्ञान का मंदिर बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता है। डॉ. कल्ला ने कहा कि बच्चे  मोबाइल से दूर रहें। यह मानसिक विकास को प्रभावित करता है। डा. नीलम ने बताया कि इस वर्ष बाल विधानसभा के लिए स्कूल के 3 बच्चों का सलेक्शन हुआ था। इस दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड़ एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।