महावीर मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित









CK NEWS/CHHOTIKASHI बेंगलूरु। भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष में महावीर मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यहां चामराजपेट जैन स्थानक भवन में राष्ट्रोत्थान ब्लड सेन्टर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 51 सदस्यों ने स्वेच्छा से भाग लिया जिसमें 44 सदस्यों ने रक्तदान किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महावीर राज सिंघवी ने बताया कि इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर नारी शक्ति का परिचय दिया। कोरोना काल में संस्था ने निशुल्क ऑक्सीजन मशीनें उपलब्ध कराकर लोकप्रियता हासील की थी और अब समाज सेवा के क्षेत्र में यह एक अनूठा कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि

कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार का सराहनीय योगदान रहा। संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी चन्द भंडारी ने सबका स्वागत किया। मानद सचिव विनय बंब ने भावी योजनाओं की जानकारी दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया। सह सचिव महेन्द्र राज भंडारी ने सभी सहयोगी को धन्यवाद दिया। चामराजपेट जैन स्थानक भवन उपलब्ध कराने के लिए ट्रस्ट मंडल का आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रोत्थान बल्ड सेन्टर की टीम का भी आभार व्यक्त करते हुए माला, शाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  सभी रक्तदान दाताओं को महावीर मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सहरानीय पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण भंडारी, अनील भंडारी एवं उपाध्यक्ष महावीर राज सिंघवी का विशेष योगदान रहा।