सीएम गहलोत : पीएम को कन्वीन्स नहीं कर सके, वह काहे के मंत्री





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बीकानेर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह एक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सकते और पीएम को कन्वीन्स नहीं कर सके, वह काहे के मंत्री है। सर्किट हाऊस में पत्रकार सम्मेलन में गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने 25 सांसद जीताकर दिए हैं, राजस्थान में जोधपुर के हमारे जल संसाधन मंत्री बने हैं कम से कम एक परियोजना को तो राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं। इतनी ही उनकी औकात नहीं है तो, वह काहे का मंत्री है, जो पीएम को कन्वीन्स नहीं कर सके। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री का बोला हुआ है शब्द, उसे एक बार अलग भी कर दो तब भी उसकी इतनी हैसियत होनी चाहिए कि वह पीएम से कहकर एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए कि मेरे राजस्थान का मामला है प्रधानमंत्रीजी, इसको तो करना पड़ेगा। 40 साल का इतिहास उठाकर देखिए, मैं खुद एमपी रहा हूं, ब्रॉडगेज, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें नक्शा बदल गया है। तुमने किया क्या 5 साल के अंदर। इस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट [ईआरसीपी] इनकी पार्टी, सरकार की बनायी हुई योजना है। 6-6 मुख्यमंत्री के दावेदार बना दिए। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि हमारी लोकप्रिय मुख्यमंत्री, अरे उसे मिलने का टाइम तो दो। प्रेस-कांफ्रेंस में मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक मौजूद थे।


बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं, 5 उम्मीदवार है मुख्यमंत्री के-एक हो तो बहस भी करें : गहलोत


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बीकानेर में कहा कि बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं है, कोई उपलब्धि नहीं है उनके पास। यहां तक कि विपक्ष की भूमिका में भी नहीं है। खाली असेम्बली में आकर बोलतेे है। ओर तो ओर इनके पांच उम्मीदवार है मुख्यमंत्री के। अगर एक व्यक्ति है तो बहस भी करें। किससे बहस करें ढूंढऩा पड़ता है। महंगाई के मामले में लोगों को लूटा जा रहा है। पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ेंगे किसी ने सोचा नहीं था, इतनी मार पड़ रही है हाहाकार मचा हुआ है परिवारों के अंदर। हालात ऐसे है जनता को समझना पड़ेगा। धर्म और जाति व्यक्ति की कमजोरी होती है उसमें ये भ्रम फैलाकर आगे बढ़ रहे हैं। हमारी दुश्मनी नहीं है सिर्फ उनसे विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस की विचारधारा संविधान के अनुरुप, लोकतंत्र के अनुरुप है जो देश में मजबूत आज भी है। सर्किट हाऊस में पत्रकार सम्मेलन में गहलोत ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मेें पूरी पब्लिक का बीमा हो गया है। अमीर हो या गरीब सभी के लिए 10 लाख का बीमा है। किडनी ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट अब सरकार ही वहन करेगी। बोनमेरा ट्रांसप्लांट सहित अनेक का खर्चा राज्य सरकार देगी। एजेंडा भी यही है अगले चुनाव में भी लोगों का भला हो उसके लिए फोकस रहेगा। गहलोत बोले कि आम जनता क्या मांग करती है उसी तरह का बजट आगे भी आएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बीजेपी को भ्रम है, धु्रवीकरण करके चुनाव जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह की राजनीति चल रही है जो किस दिशा में ले जाएगी कोई नहीं जानता। युवा पीढ़ी को अब समझने की जरुरत है, आने वाला कल उनका है। हमें चिंता लगी हुई है लोकतंत्र नहीं रहेगा, संविधान नहीं रहेगा तो देश का क्या होगा। कोई घटना होती है लोग क्या कहेंगे ? ऐसा जब कांग्रेस की सरकार थी तब सोचती थी। लेकिन बीजेपी को कोई मतलब नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि देश में शांति, सद्भाव भाईचारा बना रहे चूंकि राज उनका है इसको लेकर उन्हें आगे आना चाहिए। हमारी मांग ये है उनसे।