तेरह मार्च को लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में ठाकुर जी संग महारास व फूलों की होली




 

बीकानेर, 8 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। शहर के प्रमुख देव लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में 'ठाकुरजी संग महारास एवं फूलों की होली' 13 मार्च, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सदस्यों की मीटिंग में लिया गया। रविवार को सांय 6.30 बजे से यह आयोजन होगा। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक एकादमी, जोधपुर तथा नगर विकास न्यास, बीकानेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बृज लोक कला मंच समिति के निदेशक विष्णुदत्त शर्मा की 25 सदस्यों की टीम द्वारा महारास, डाण्डिया रास, मयुर नृत्य, दीपक नृत्य, चरकुला नृत्य तथा फूलो की होली आदि भव्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जायेगा। समिति के श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी, विनोद महात्मा, हरिप्रकाश सोनी, विजय बागड़ी, मन्नू सेवग, शैलेश आचार्य, मधुसुदन अग्रवाल, शशि दरगड, महेन्द्र सोनी, कालूराम राठी, शिवप्रकाश सोनी, हरिप्रकाश जोशी, कंवरलाल पंवार, अनिल सोनी को आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी गई।