बीकानेर। महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को कोटगेट, सट्टा बाजार व्यापार मंडल द्वारा भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना के बाद 200 किलो दूध का भांग राबडिय़ा का भोग लगाकर सट्टा बाजार में सभी भक्तों को वितरण किया गया। कार्यक्रम की विशेष पूजा में पवन खजांची, उमेश रावत, शंकर सेवग, ऋतूध्वज, तरुण, जुगल मोदी आदि मौजूद रहे। उधर शिवरात्रि पर्व के मौके पर नन्हे बच्चे ने 'शिव' का रुप धरा।
नन्हे बच्चे ने धरा 'शिव रुप', शिव को विजया राबडिय़ा का भोग