'राजस्थान दिवस' पर कोलकाता में कार्यक्रम 30 मार्च को





बीकानेर, 27 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान दिवस समारोह 2022 का आयोजन पश्चिम बंगाल की राजधानी महानगर कोलकाता में राजस्थान सरकार के राजस्थान सूचना केन्द्र कॉमर्स हाउस में 30 मार्च को दोपहर 3 बजे समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राजस्थान सूचना केन्द्र कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने वर्चुअल बताया कि एक लंबे अंतराल के बाद राजस्थान सरकार के सूचना केन्द्र कोलकाता में इस वर्ष का राजस्थान दिवस समारोह कुछ खास होगा जिसमें विविध क्षेत्रों के विशिष्ट विषय विशेषज्ञ उपस्थित होकर इस समारोह एवं गोष्ठी में राजस्थान दिवस पर अपने विचार व्यक्त करेंगे एवं राजस्थान सरकार की सहभागिता को राजस्थान के विकास में उपलब्धियों की बात रखेंगे। इस कार्यक्रम में पर्यटन, साहित्य, कला, संस्कृति, समाजसेवी, उद्यमी आमंत्रित किये गये है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के जाने-माने पर्यटन विशेषज्ञ राज सिंह ऑफ  भरतपुर होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने उद्योगपति, समाजसेवी, संस्कृतिसेवी प्रह्लाद राय  गोयनका करेंगे। रतनू ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में प्रखर विद्वान, साहित्यकार रतन शाह होंगे वहीं इस गरिमामयी समारोह की विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्लोरिडा अमेरिका से पधारी हुई एशिया डेसटीनेशन स्पेशलिस्ट मैडम ईवा कोवालसकी होंगी।