भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया पर बसे गांव में पाठ्य सामग्री, खेलकूद सामान का किया वितरण







बीएसएफ जवान सतर्क रहकर देश की सुरक्षा में सक्षम : बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़


बीकानेर, 18 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गांव 7 की आबादी में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम बतौर मुख्यातिथि डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में किया गया। राठौड़ ने कहा कि बीकानेर जिले की 55.9 किलोमीटर भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा बटालियन कर रही है। इस क्षेत्र में बीएसएफ एवं गांव जो बॉर्डर के नजदीक है उनमें आपसी तालमेल बहुत ही अच्छा है। बॉर्डर पर बीएसएफ द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले कार्यक्रमों से सिविक एक्शन एक मुख्य कार्यक्रम है। देश की सरहद पर बीएसएफ जवान सदैव सतर्क रहकर सुरक्षा करने में सक्षम है। लेकिन सुरक्षा में बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीणों का सहयोग भी अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ बॉर्डर पर बसे ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान एवं ग्रामीण एरिया में समुचित विकास के लिए सहयोग करेगा। ग्राम रक्षक बने ग्रामीणों से राठौड़ ने सीधे संवाद भी किया और बॉर्डर एरिया के सुरक्षा बंदोबस्त, समस्या, सुरक्षा सेवा के लिए जागृत एवं चौकस रहने के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर शिक्षा एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, खेलकूद सामान दिया गया। पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग, वाटर बोतल, नोटबुक हिंदी, नोटबुक अंग्रेजी, नोटबुक गणित, ड्राईंग नोटबुक, कलर पेंसिल, वुडन पेंसिल, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, कॉटन दरी, बेडमिंटन, बेडमिंटन नेट, सटल कॉक, वाटर सिंटेक्स, मास्क एवं कोविड संरक्षण फ्लेक्स का वितरण किया। कार्यक्रम में कमांडेंट 124 वीं वाहिनी सतविन्दर सिंह सूदन, तिलक कुंवर क्षेत्री, द्वितीय कमान अधिकारी (ऑप्स), पवन कुमार डिप्टी कमांडेंट/रसद अधिकारी, मंजीत सिंह, डिप्टी कमांडेंट/दंडपाल एवं इंस्पेक्टर/सामान्य राकेश कुमार एवं सरपंच पुन्नू खान, प्रधानाध्यापक, स्टाफ व विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे।