डॉ. वसंतविजयजी म.सा. - भगवान शंकर की कथा श्रवण का पुण्य बनाएगा कैलाश का वासी















बुंदेलखंड ढाणी में श्री पार्श्व जन्म कल्याणक महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा का वाचन जारी


CK NEWS इंदौर। कृष्णगिरी शक्ति पीठाधिपति, सर्वधर्म दिवाकर राष्ट्रसंत, पूज्य गुरुदेव श्री डॉ. वसंत विजय जी म.सा. ने कहा कि यह संसार तरंगमय है, लेकिन शिव की भक्तिरुपी तरंगों में उतरेंगे तो जीवन मंगलमय बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर की कथा श्रवण का पुण्य व्यक्ति को कैलाश का वासी बना सकता है। वे यहां धार रोड़ स्थित बुंदेलखंड की ढाणी में शिव महापुराण कथा वाचन के दूसरे दिन सोमवार को अपना प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का स्वयं का पुण्य स्वयं के ही काम आता है। वह कभी परिवर्तित नहीं हो सकता। अनेक दिव्य मंत्रों एवं संगीतमयी भजनों की प्रस्तुतियों के साथ संतश्रीजी ने कहा कि यूं तो भगवान शंकर भोले बाबा हैं मगर शिव की भक्ति समर्पित भाव एवं सर्वस्व न्यौछावर करने वाले को वे स्वयं ही मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को बुढ़ापे में ही नहीं, युवावस्था से ही भक्ति कर नी चाहिए, तभी जीवन सार्थक होगा। इस दौरान संतश्रीजी के चमत्कारिक मंत्रों से विशाल पांडाल में उपस्थित अनेक श्रद्धालूओं के जेब व पर्स में से पांच-पांच व दस-दस रुपए के सिक्के प्राप्त हुए। कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालूओं को लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार प्रदान किए गए। इससे पूर्व वृंदावन धाम के कथावाचक पंडित नरोत्तम शास्त्रीजी ने महाशिवपुराण कथा के अनेक प्रसंगों का उल्लेख किया। इस अवसर पर शिव महापुराण आरती में रितेश मोदी, राकेश जैन, अभय यादव, नरेंद्र जैन, रोहित धाकड़ व अभय बागरेचा सहित अनेक ग्रामीण श्रद्धालूओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अभय बागरेचा व जितेंद्र नागर ने बताया कि 28 दिसम्बर, मंगलवार से राष्ट्रसंत श्रीजी की निश्रा मेें त्रिदिवसीय श्री पार्श्व जन्म कल्याण महोत्सव भी आयोजित होगा। वहीं शाम के सत्र में अनेक भक्तिमयी झांकियों का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव डॉ. वसंत विजय जी म.सा. के अधिकृत यू ट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाईव किया जा रहा है।