बाड़मेर से दिल्ली की ओर रवाना हुए बॉर्डर रोड्स के दस राइडर्स, दो हजार किमी दूरी तय करेंगे





जयपुर, 22 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मोटरसाइकिल अभियान के सातवें चरण को बुधवार को बाड़मेर कलेक्टर लोकबंधु ने बाड़मेर से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बॉर्डर रोड्स के कुल 10 राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं। यहां से बीकानेर, अमृतसर, फिरोजपुर से गुजरेंगे और अंत में 25 दिसंबर 2021 को दिल्ली में अभियान का समापन करेंगे और तीन दिनों की अवधि के भीतर लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यह रैली भारत पेट्रोलियम और हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से स्वतंत्र भारत के 75 वें वर्ष को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उत्सव के रूप में चिह्नित करने के लिए आयोजित की जा रही है। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिला कलेक्टर लोकबंधु ने सवारों को 17000 किलोमीटर सुरक्षित रूप से दूरी कवर करने के लिए बधाई दी और राष्ट्रीय राजधानी तक उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। अभियान के सवारों ने शहर के छात्रों, युवाओं और एनसीसी कैडेटों से जुडऩे के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, बाड़मेर और जलिपा छावनी के केन्द्रीय विधालय का दौरा किया और सीमा सड़क संगठन की उपलब्धियों, वीरता और बलिदान पर प्रकाश डाला। अभियान द्वारा लगाए गए प्रभाव युवाओं को बीआरओ में करियर की संभावनाओं को समझाकर विशिष्ट सीमा सड़क संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान ने बाड़मेर के मुर्तला गाला गांव में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कियाए जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।