देशनोक पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने किया स्वागत सम्मान






जग प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर के दर्शन


सांचू बोर्डर पर देखी सैन्य कार्यवाही एवं गतिविधियां....


बीकानेर, 27 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। 'तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है। ऐ वतन तेरे लिए दिल मेरा कुर्बान है।' ऐसे ही देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों को गाते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों ने जब सोमवार को भारत-पाकिस्तान के सांचू बॉर्डर पर कदम रखा तो जोश और जज्बे के साथ मुंह से स्वत: ही वंदे मातरम, भारत माता की जय का उद्घोष हुआ और वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंजायमान हो गया। अवसर था, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ  राजस्थान (जार) के प्रदेश अधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन 'यादों का कारवां जो साथ रहे' का। इस दौरान प्रदेश से पधारे जार के पदाधिकारियों को सांचू बॉर्डर का भ्रमण करवाया गया। जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारु, प्रदेश उपाध्यक्ष भवानीशंकर जोशी ने संयुक्त रुप से बताया कि जार के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के समापन के बाद प्रदेश पदाधिकारियों को स्थानीय संगठन की ओर से जग प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर के दर्शन के लिए ले जाया गया। जहां माता के मंदिर में सभी ने धोक लगाकर मनोकामनाएं मांगी। इसके बाद देशनोक से जार के सदस्य नन्दकिशोर शर्मा के नेतृत्व में बॉर्डर पहुंचे। जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेेघवाल, एनयूजेआई के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रिछपाल पारीक सहित अनेक पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान कार्यक्रम होटल जेएमबी में आयोजित हुआ। जहां देशनोक पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोदान देपावत, पालिका में नेता प्रतिपक्ष प्रियंका चारण, थानाधिकारी संजयसिंह राठौड़ एवं श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के जगदीश दान देपावत द्वारा सभी का माल्यार्पण कर, प्रतीक चिन्ह के साथ मां करणी की तस्वीर एवं उनका साहित्य भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। देशनोक कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार एवं जार सदस्य नंदकिशोर उपाध्याय का साफा, मोमेंटो, माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापित गिरीश हिन्दुस्तानी ने किया।