उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राजस्थान आएगा देश में शीर्ष स्थान पर : खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास







जयपुर 2 दिसंबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राज्य के प्रत्येक उपभोक्ता विशेषकर गरीब और वंचित लोगों को उपभोक्ता कानूनों का पूरा लाभ पहुंचाना सरकार की प्रतिबद्धता है और इसके लिए राज्य स्तर पर व्यापक कदम उठाए जाएंगे। राजस्थान सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार को यह बात कहते हुए उपभोक्ता संगठनों को आश्वस्त किया कि राज्य को फिर से उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में देश में शीर्ष पर लाया जाएगा। अपने निवास पर प्रदेश के प्रमुख उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा ने उन्हें उपभोक्ता संरक्षण कानून से जुड़ी पुस्तकें एवं साहित्य भी भेंट किया। प्रतिनिधियों में अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के संरक्षक मुकेश वैष्णव, केन्स के महासचिव एडवोकेट देवेन्द्र मोहन माथुर, महासंघ की राज्यव्यापी अभियान की संयोजक आशा सक्सेना एवं दुर्गेश माथुर शामिल थे। प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर खाचरियावास का अभिनंदन किया और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के साढ़े सात करोड़ उपभोक्ताओं को प्रभावी संरक्षण मिल सकेगा। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास का पूरा जीवन सतत् संघर्ष से भरा रहा है और वे शुरू से ही आम आदमी और गरीब उपभोक्ताओं के हितों के लिए लड़ते रहे हैं। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को उनके हित के लिए लडऩे वाला प्रभावी योद्धा मंत्री के रूप में मिला है।