जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंददेवजी के आशीर्वाद से...../ कोरोनाकाल में मंदिरों की सेवा पूजा के साथ जनसेवार्थ करने वाले मंदिरों के महंत व पुजारियों का सम्मान







बीकानेर, 12 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के अराध्य देव श्री गोविन्द देव जी के आशीर्वाद से ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर एवं आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर में कोरोना काल में मन्दिरों की सेवा पूजा के साथ जन सेवार्थ कार्य करने पर मन्दिरों के पूजारीयों व महन्तों का सम्मान रविवार को किया गया। संयोजक शास्त्री पं गायत्री प्रसाद ने बताया कि जयपुर से गोविन्द देव जी के आशीर्वाद स्वरूप गोविन्द देव जी की छवि, प्रसाद, दुपट्टा, अभिनन्दन पत्र देकर मन्दिर वालों को सम्मानित किया गया। सह संयोजक शास्त्री पं यज्ञ प्रसाद शर्मा ने बताया जयपुर से अतिथि धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, महामण्डलेश्वर मनोहर चतुर्वेदी, परकोटा गणेश मंदिर के युवाचार्य अमित शर्मा एवं बीकानेर के शास्त्री पं गायत्री प्रसाद शर्मा ने 120 अधिक मन्दिरों के पूजारीयों व महन्तों का सम्मान किया। इस अवसर पर मनोहर दास चतुर्वेदी ने आह्वान किया कि मन्दिरों में सेवा पूजा के साथ मन्दिरों में कीर्तन व धर्म का पालन करें व सन्ध्या वन्दन करने का प्रयास करें। शास्त्री पं गायत्री प्रसाद ने बताया मन्दिरों में गीता, रामायण का पाठ करना व धर्म का प्रचार हो सके। धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया आज सनातन धर्म के अनुसार मन्दिरों की सेवा पूजा के अलावा जन सेवार्थ कार्य करें व मन्दिरों में वेद विद्यालय खोलने का प्रयास करें जिससे सनातन धर्म की रक्षा हो सके।