अनिल व्यास व प्रमोद यादव ने लोको लॉबी में बांटे एन-95 मास्क !








CK NEWS CHHOTIKASHI बीकानेर। मंडल रेल प्रबन्‍धक कार्यालय लालगढ ब्रांच द्वारा जोनल अध्‍यक्ष एवं मंडल सचिव बीकानेर कॉम अनिल व्‍यास एवं मंडल अध्‍यक्ष कॉम प्रमोद यादव ने लोको लॉबी में एन-95 मास्क का वितरण किया। लालगढ ब्रान्‍च एवं बीकानेर ब्रान्‍च के शाखा सचिव कॉम गणेश वशिष्‍ठ, ब्रजेश ओझा एवं मंडल उपाध्‍यक्ष एनडबल्यूआरईयू बीकानेर रामहंस मीणा के सहयोग से कार्यक्रम में किशन रामावत, सुरज जीनगर, पवन कुमार, शोभाराम, सीएलआई मीठालाल, प्रदीप सक्‍सेना, हजारी लाल, कौशल्‍या देवी, अम्बिका दुबे, बसन्‍त कुमार, जया जांगीड, रामसिंह मीणा, विकास शर्मा, दुश्‍यन्‍त शर्मा सहित अनेक उपस्थित थे।