जयपुर से फाजिल्का तक 508 किलोमीटर दूरी तय करेंगे साइकिल पर, चीफ ऑफ स्टाफ साउथ वेस्टर्न कमांड आर सी तिवारी द्वारा फ्लैग ऑफ









जयपुर, 13 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। देश भर में आयोजित स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह और फाजिल्का विजय दिवस की यादगार के रूप में सप्त शक्ति कमांड की सदा विजयी इंजीनियर रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा जयपुर से फाजिल्का तक एक साइकिल अभियान आयोजन किया गया। राजस्थान पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने सोमवार को बताया कि सप्त शक्ति कमान के चीफ  ऑफ  स्टाफ  लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी ने आज प्रेरणा स्थल जयपुर से अभियान को फ्लैग ऑफ  किया। यह अभियान पांच दिनों में 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और फालिल्का दिवस समारोह 17 दिसंबर को फाजिल्का में फ्लैग इन किया जाएगा। सदा विजयी रेजिमेंट के जवान 1971 के युद्ध के दौरान फाजिल्का की रक्षा के लिए तैनात थे और हर साल समारोह का अभिन्न अंग रहते है। टीम फाजिल्का पहुंचने से पहले राजस्थान के सीकर, रतनगढ़, पल्लू, हनुमानगढ़ जिलों से गुजरेगी। टीम ने युवाओं को प्रेरित करने, गर्व और रोमांच की भावना को बढ़ावा देने के साथ.साथ 1971 के भारत.पाक युद्ध के दौरान हमारे बहादुरों की वीरता और साहस को याद करने के लिए विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के युवाओं को प्रेरित करने की भी योजना बनाई गयी है।