बेटिकट यात्रियों, नियम को नहीं मानने वालों से बीकानेर मंडल ने वसूला 1 करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व : रविंद्र चौहान पहले व आशीष व्यास दूसरे नंबर पर









बीकानेर 2 दिसंबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा एक माह में आज तक सबसे अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है। मंडल ने एक माह में बेटिकट यात्रा करने, गंदगी फैलाने, मास्क नहीं पहनने, इधर-उधर थूकने से रोकने हेतु कुल 26202 मामलों से 1.36 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया है, जो कि आज तक सर्वाधिक है। रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना ने गुरुवार को बताया कि जगदेव सिंह रंधावा मुख्य टिकट निरीक्षक के निर्देश पर मंडल के सभी टिकट चैकिंग स्टाफ  द्वारा समय-समय पर अलग-अलग समूह के रूप में अभियान चला कर यह लक्ष्य प्राप्त किया गया। इनमें जिन पांच टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने अपना सर्वाधिक योगदान दिया वे है रविन्द्र चौहान सीटीआई लालगढ़ जिन्होंने इस माह में सर्वाधिक 772 मामलों से रुपए 4.96 लाख से भी अधिक राजस्व अर्जित किया, आशीष व्‍यास टीटीआई बीकानेर ने 675 मामलों से रुपए 4.65 लाख का राजस्व अर्जित किया। वहीं विजय पॉल टीटीआई हनुमानगढ़ ने 664 मामलों से रुपए 4.02 लाख का  राजस्व, राजेन्द्र वर्मा सीटीआई हनुमानगढ़ ने 597 मामलों से रुपए 3.54 लाख का राजस्व अर्जित किया, अर्चना शर्मा टीटीआई हनुमानगढ़ ने 555 मामलों से रुपए 2.87 लाख का राजस्व अर्जित किया है। इसी प्रकार स्लीपर क्लास के जिन टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने अपना सर्वाधिक योगदान दिया वे हैं सुशील कुमार, टीटीआई लालगढ़ ने 468 मामलों से रुपए 2.71 लाख का राजस्व, सुखविन्द्र सिंह, टीटीआई भिवानी ने 508 मामलों से रुपए 2.08 लाख का राजस्व एवं नाजू अरोड़ा, टीटीआई श्रीगंगानगर ने 481 मामलों से रुपए 1.64 लाख का राजस्व अर्जित किया है।