लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप और डीआरएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन








CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबद्ध उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले भामसं से संबद्ध सभी सार्वजनिक क्षेत्र की यूनियनों और राज्य इकाईयों द्वारा सरकार की नीतियों के विरुद्ध 'सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ, राष्ट्र बचाओ' के उद्देश्य से गुरुवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के क्रम में बीकानेर लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप के सामने व शाम को डीआरएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। मंडल अध्यक्ष सुनील शादी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी क्षेत्र का निगमीकरण, निजीकरण एवं मॉनिटाइजेशन किया जा रहा है जिसके विरोध स्वरुप यहां दो जगहों पर प्रदर्शन किए गए। सुनील शादी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डीआरएम बीकानेर को ज्ञापन में प्राइवेटाइजेशन नहीं करने की मांग की गयी साथ ही 100 करोड़ टीकाकरण पूरा कर विश्व कीर्तिमान करने के लिए भारत सरकार को बधाई भी दी। जगदीश शर्मा, जोनल प्रभारी हनुमानदास, महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी, अमर सिंह, बाबूलाल सहित अनेक ने अपनी-अपनी बात कही। निलेन्द्र, विनय, राजकुमार व्यास, दीनदयाल पुनिया ओर वर्कशॉप से  काफी संख्या में कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल थे.