दिलावर के राज्य सरकार पर गंभीर आरोप, पीलीबंगा क्षेत्र में दलित युवक की निर्मम हत्या प्रकरण में भाजपा जांच कमेटी की बीकानेर में प्रेस वार्ता





बीकानेर, 12 अक्टूबर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र में प्रेमपुरा गांव के दलित युवक जगदीश मेघवाल की निर्मम हत्या के प्रकरण में राजस्थान भाजपा द्वारा गठित विधायक जांच कमेटी के सदस्य पूर्व मंत्री, रामगंजमंडी से विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि और लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने मंगलवार को मृतक के निवास स्थान पर परिजनों से मुलाकात कर संपूर्ण घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की । परिजनों से मुलाकात के पश्चात वापिस लौटते समय कमेटी के सदस्यों ने बीकानेर संभागीय आयुक्त और पुलिस आईजी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस दौरान विधायक धर्मेन्द्र मोची भी उपस्थित रहे । बाद में मदन दिलावर ने बीकानेर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में राज्य सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि दलित युवक की निर्ममता से हत्या के पश्चात प्रशासन द्वारा चार दिनों तक परिजनों की कोई सुध नहीं ली गई और मृतक को न्याय दिलाने का सार्थक प्रयास नहीं किया गया । उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिला कलेक्टर, एसपी और हत्यारों को रहने का स्थान और संरक्षण देने वाले सभी आरोपियों को एट्रोसिटी एक्ट के तहत लापरवाही बरतने, तथ्य छुपाने, घटना की सही जानकारी नहीं देने और विधि सम्मत कार्यवाही नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिए । दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के नुमाईन्दों को केंद्र की ओर से सोशल मीडिया पर सारा मामला वायरल होने के पश्चात मजबूरी में घटनास्थल पर जाना पड़ा परंतु अभी भी आरोपियों की संख्या पर पूरी तरह से संशय बना हुआ है, आरोपी पकड़ से दूर हैं और संदिग्धों से कड़ी पूछताछ नहीं हो पा रही है । इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 35 से 50 लोग दोषी हैं। सर्किट हाउस में जांच कमेटी के सदस्य लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एड. मुमताज अली भाटी, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, महावीर रांका , जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, चंद्रप्रकाश गहलोत, दिनेश महात्मा, एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया इत्यादि उपस्थित रहे।