रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन






बीकानेर {V}: हाल ही में प्रदेश में आयोजित हुई रीट परीक्षा में धांधली को लेकर सोमवार को भाजयुमो द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी बीकानेर देहात चैन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर में देहात व शहर भाजयुमो के अध्यक्ष जसराज सिंवर एवम वेद व्यास के संयुक्त नेतृत्व में  नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तुलसी सर्किल से पैदल मार्च करके कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध प्रदर्शन जताते हुए कहा कि सरकार रीट उत्सव के रूप में मना रही है जबकि यह रीट उत्सव नहीं चीट उत्सव था । जिसमें जमकर धांधली हुई और जिससे लाखों बेरोजगारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ इस खिलवाड़ को भारतीय जनता युवा मोर्चा कभी सहन नहीं करेगा । 

प्रदर्शन में शामिल भाजयुमो के प्रदेश मंत्री रजनीश कस्वां ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान जगह जगह धांधली हुई जो कि खुलकर सामने आई. इस धांधली के कारण मेहनती वह अपने परिवार से दूर रहने वाले बेरोजगारों युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है. भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारू ने कहा कि बत्तीलाल जैसे कई लोग पकड़े गए हैं जोकि नकल गिरोह में शामिल है उन्हें शिक्षा मंत्री का सपोर्ट प्राप्त है प्रदेश संयोजक भवानी पाईवाल ने कहा की इस पूरे प्रकरण की सीबीआई एजेंसी  से जांच करवाई जाए ताकि पानी का पानी और दूध का दूध हो। भाजयूमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह आडसर ने कहा की सरकार का तानाशाही रवैया अब ज्यादा नही चलेगा. इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री घनश्याम रामावत शहर जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह चानी, जिला मंत्री मुरलीधर सैन, , अजय व्यास ,  मदन सिंह मेहरासर,  राम रतन पंवार , रवींद्र जाजङा,  जैना महाराज,  दिलीप सिंह नया गांव इत्यादि सैकङो की तादाद मे भाजयुमो कार्यक्रता रहे.