संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बीकानेर स्टेशन पर ट्रेन के आगे की नारेबाजी




बीकानेर, 18 अक्टूबर (सीके न्यूज)। देशभर में रेल रोको आंदोलन के क्रम में किसानों ने प्रदर्शन-नारेबाजी की। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने बीकानेर-नई दिल्ली-सियालदह ट्रेन के आगे नारेबाजी, प्रदर्शन किया और ट्रेक पर बैठे। कचहरी परिसर स्थित धरनास्थल पर इकठ्ठे होकर किसान नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे व सियालदेह ट्रेन के आगे पटरियों पर बैठ गए। रामगोपाल बिश्नोई ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि गृहमंत्री को तुरंत बर्खास्त करें। उन्होंने आरोप लगाया कि जमाखोरी कानून खत्म करने से आम आदमी की कमर टूट गई है। पूनम नैन ने कहा सरकार किसानों कि परीक्षा न ले। शिवदान मेगवाल ने कहा कि किसानों को संगठित होकर आवाज उठानी होगी। इस अवसर पर जेठाराम लखुसर, प्रेम महरिया, राधा किसान, जानी, प्रभु गोदारा, काशीराम मेगवाल, मालचंद कस्वा सहित अनेक शामिल रहे।