मां आशापुरा की पूजा-अर्चना






बीकानेर। स्थानीय मालगोदाम रोड होला गली में स्थित जोशी निवास में गुरुवार को मां आशापुरा की पूजा अर्चना की गई। बलदेव जोशी, नूतन जोशी, सुरेश जोशी, सुमित जोशी, सुषमा जोशी, मीनाक्षी जोशी, मानवी जोशी, पृथ्वीराज सिंह सहित अनेक ने पूजा अर्चना की।