सुजानदेसर में लगा पट्टा आवेदन सहायता शिविर, 347 लोगों द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी




CK NEWS/BIKANER : कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व नगर मित्र के संयुक्त तत्वाधान में सुजानदेसर में आज पट्टा आवेदन सहायता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीकानेर शहर कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष यशपाल गहलोत व प्रदेश सचिव जियाउर रहमान द्वारा किया गया। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराडू बताया कि आज के शिविर में करीब 347 लोगों द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कृषि भूमि ,कच्ची बस्ती ,स्टेट ग्रांट,69 ए के अंतर्गत पट्टो के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों के दस्तावेज की जांच की गई तथा उन्हें बताया गया कि उनका पट्टा किस योजना के तहत बनेगा ताकि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सरकार द्वारा जोनल प्लान सेक्टर इत्यादि तैयार करके जारी करने के बाद लोग इस योजना का लाभ उठा सकें संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि कल 9 अक्टूबर 2021 को लक्ष्मण जी कड़वासरा के मकान के पास पुरानी शिवबाड़ी रोड अंबेडकर कॉलोनी में सुबह 10:00 से 5:00 शिविर का आयोजन किया जाएगा आज के शिविर में शिव जी परिहार ,राजेश कछावा ,सुरेंद्र कच्छावा,मूलचंद गहलोत,लक्ष्मण गहलोत ,टीकू राम मेघवंशी ,मुरली गहलोत,भीम सेवग भीखाराम कडेला  राजेश किराडू ,मैकिंटोश पुरोहित ,किशन किराडू. अपनी सेवाएं प्रदान की