मेहाई मेडिकल में 1 को अस्थि रोग व रविवार को स्त्री एव प्रसूति रोग विशेषज्ञ देंगे अपनी निःशुल्क सेवा






CK NEWS/CHHOTIKASHI BIKANER  नत्थूसर गेट पर स्थित मेहाई मेडिकल में 1-10-2021 को जिला अस्पताल के हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ लोकेश सोनी देंगे अपनी निःशुल्क सेवाएं । दुकान संचालक आनंद ने बताया कि इस अस्थि रोग के कैम्प में हड्डियों की कमजोरी से सम्बंधित होने वाली बॉन मिनरल डेनसिटी जांच भी निःशुल्क की जाएगी जिसकी अत्याधुनिक मशीन जयपुर से एक दिन के लिए मंगवाई गयी है । रविवार को पीबीएम के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत डॉ मोनिका रंगा भी अपना निःशुल्क परामर्श देंगी। निःशुल्क शिविर का लाभ लेने वाले व्यक्ति 9602141099 पर कॉल कर अपना पंजीयन करा सकते है ।