SKRAU : अच्छी बारिश के बाद किसान घर के सामने वृक्षारोपण




बीकानेर 30 सितंबर। शाम को तेज बारिश के बाद स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के चौधरी भीमसेन किसान घर के सामने वृक्षारोपण कर कुलपति प्रोफेसर आर.पी. सिंह ने संदेश दिया की वर्षा के कारण मौसम खुशगवार हो गया है और इसे यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण से अच्छा कार्य और कोई नहीं हो सकता विश्वविद्यालय के किसान घर में देश प्रदेश के किसान आते हैं। आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा यह स्थान। किसान घर में ठहरे मेहमानों ने भी वृक्षारोपण में हिस्सा लिया। इन दिनों विश्वविद्यालय की हरियाली देखते ही बनती है। हाईटेक नर्सरी में बागवानी के शौकीन लोगों का तांता लगा रहता है। लोग पौधे ही नहीं खाद और अन्य चीजें भी खरीदते हैं। इस मौके पर निदेशक भू सादृश्यता एवं राजस्व सृजन डॉ दाताराम एवं किसान घर प्रभारी डॉ नरेंद्र कुमार पारीख सहित डॉ सुभाष चंद्र, डॉ. पी.के. यादव डॉ  वी.एस. आचार्य, डॉ आर एस राठौड़ सहित इंजी. विपिन लड्ढा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।