SKRAU कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह ने कृषि अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर पर विजिट कर परियोजनाओं, किस्मों व परीक्षणों को देखा




CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर 27 सितंबर। प्रो.आर.पी.सिंह, कुलपति, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर ने कृषि अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया। प्रो. सिंह ने केंद्र पर संचालित अखिल भारतीय समन्वयक परियोजनाओं जैसे बाजरा, मोठ, मूंगफली, चारा प्रबंधन, शुष्क फल, मृदा फसल अनुक्रिया, लवणीय पानी में फसले आदि का निरीक्षण किया और बाजरा की विभिन्न किस्मों व परीक्षणों को सराहा तथा केन्द्र द्वारा विकसित हाइब्रिड किस्मों के उपज एवं मुंगफली व मोठ फसल के विभिन्न परीक्षणों व किस्मों के प्रदर्शन की सराहना की। अनार, बेर के बगीचे के प्रबंधन व प्रगति को सराहा। फार्म पर ग्वार, मोठ, मूंगफली, चरी बाजरा के बीज उत्पादन की सराहना की और कृषि अनुसंधान केन्द्र के फार्म प्रयोगो को सराहा। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, अनुसंधान निदेशक, डॉ. एस. आर. यादव, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान, डॉ. पी. सी. गुप्ता, डॉ. एच. एल. देशवाल, डॉ. आर. एस. राठौड़, डॉ. अमर सिंह, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. शीशपाल सिंह, डॉ. बी. डी. एस. नाथावत, डॉ. शिवनारायण आदि मौजूद रहे।