CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड शिविर का अवलोकन किया। शिविर अवलोकन के दौरान रोवर रेंजर से अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि देश की सेवा करने के लिए किसी ना किसी वर्दीधारी संगठन या फोर्स से जुडऩा जरूरी है। स्काउट संगठन भी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है, जो बालकों को आदर्श नागरिक बनाने में सहायता करता है। साथ ही कोई भी काम करें उसमें अपना 100 प्रतिशत देंवें तथा उसमें सफलता प्राप्त करें। आज के युवाओं को सीमा सुरक्षा बल में बढ़चढ़ के भाग लेना चाहिए और करियर में भी लाभ प्राप्त कर सकते है। शिविर संचालक एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने पांच दिवसीय राज्यपुरस्कार रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी एवं बताया कि 09 सितम्बर को रोंवर रेंजर भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सांचू बॉर्डर का अवलोकन करेंगे। मंडल चीफ कमिश्नर डॉ. विजयशंकर आचार्य ने क्रार्यक्रम में शाब्दिक स्वागत किया। मंडल सचिव देवानन्द पुरोहित ने बताया कि इस प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने पर राज्यपाल से सम्मानित किया जायेगा।
बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया शिविर का अवलोकन, रोवर रेंजर देखेंगे अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर जवानों का जज्बा