रमक झमक संस्था द्वारा तीसरा भैरव तुंबड़ी सम्मान पांच को, आमंत्रण पत्र विमोचित




CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 2 सितम्बर। रमक झमक संस्था द्वारा तीसरा भैरव तुंबड़ी सम्मान 5 सितम्बर को नत्थूसर गेट के अंदर स्थित मोती मानस भवन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 15 भैरव साधकों का सम्मान किया जाएगा और प्रतीकात्मक तुंबड़ी भेंट की जाएगी। इसके आमंत्रण पत्र का विमोचन गुरुवार को हुआ। इस दौरान इतिहासकार प्रो. बी. एल. भादाणी ने कहा कि तीज, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। यह नई ऊर्जा का संचार करते हैं। धर्मधरा बीकानेर में इनका महत्व और अधिक है। यहां भादवे में अनेक मेले भरते हैं। इन मेलों में विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है। रमक-झमक संस्था द्वारा इन मेलों के आयोजन में वर्षों से सहयोग करने वालों को सम्मान किया जा रहा है। यह अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि रमक झमक ने यहां की संस्कृति और परम्पराओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने कहा कि सेवा और समर्पण के संस्कार बीकानेर के जन-जन में है। यहां के भामाशाहों और दानवीरों ने समय-समय पर आगे आकर भरपूर योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सियाणा भैरव प्रत्येक बीकानेरी की आस्था का केन्द्र है। यहां प्रतिवर्ष भरने वाले मेले के दौरान सहयोग करने वालों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि रमक-झमक द्वारा किया ऐसे लोगों का सम्मान किया जा रहा है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। रमक झमक के संरक्षक प्रहलाद ओझा ‘भैंरू’ ने कहा कि आमंत्रण पत्र के माध्यम से देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भैरव तुंबड़ी सम्मान के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वहीं सम्मान समारोह के दौरान स्व. छोटूलाल ओझा द्वारा लिखी गई तुम्बड़ी को सामूहिक रूप से गाया जाएगा। उनहोंने बताया कि संस्था द्वारा तीसरी बार यह आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान श्याम सुंदर छंगाणी और रतना महाराज मौजूद रहे।