कोरोना के बावजूद रेलवे का अच्छा प्रदर्शन, राजस्व को बढाने व खर्च को कम करने पर जोर दें : नरेश सालेचा









सीके न्यूज। छोटीकाशी। जयपुर। रेलवे के सदस्य (वित्त) नरेश सालेचा ने सोमवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के दौरे पर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा जोनल रेलवे, मण्डलों को अधिक अधिकार देने की बात कही। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में जीएम विजय शर्मा तथा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार सालेचा ने बैठक में कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में भी रेलवे ने अच्छा प्रदर्शन किया है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में योगदान दिया है। रेलवे के राजस्व को बढाने तथा खर्च को कम करने पर अधिकारियों को यथासंभव कार्य करने के दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे पर ईंधन के मद पर खर्च अधिक हो रहा है, इसको कन्ट्रोल करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्य निष्पादन बेहतर रहा है तथा यह रेलवे यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। रेलवे बोर्ड द्वारा नई मॉडल एसओपी जारी करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें जोनल रेलवे तथा मण्डलों को और अधिक अधिकार दिये जायेंगे ताकि फील्ड लेवल पर तुरंत निर्णय लेकर कार्य किया जा सकें। उन्होंने कहा कि हमें लोडिंग पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना है तथा जिस कमोडिटिज का परिवहन सडक मार्ग से हो रहा है, उनको सुगम, तीव्र, किफायती तथा पर्यावरण अनुकूल रेलमार्ग की ओर आकर्षित करने के लिये प्रयास करने चाहिये तथा इसके लिये लोडिंग पॉलिसी में बदलाव की आवश्यकता हो तो उस पर भी विचार किया जा सकता है। नरेश सालेचा ने कहा कि विगत समय में रेलवे ने आधारभूत ढांचे को सुदृढ करने पर विशेष बल दिया है रेलवे का प्रयास है कि सभी कार्य समयानुसार किया जाये इसके लिये पर्याप्त बजट का आवंटन किया जा रहा है। इस अवसर पर रेलवे जीएम विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यनिष्पाादन तथा योजनाओं तथा प्रगति के बारे में अवगत करवाया तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर लम्बित कार्यों के लिये सहयोग से अवगत करवाया।