एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशानुसार पांचू थाना में ग्राम रक्षकों को एसएचओ विकास बिश्नोई ने वितरण किया पहचान बैज व मार्गदर्शिका







सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशानुसार जिले के पांचू पुलिस थाना में ग्राम रक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मीटिंग में किया गया। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम रक्षकों को पहचान बैज व मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। ग्राम रक्षकों को अपने कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया। साथ ही वर्तमान मेें घटित हो रहे साईबर अपराधों के रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्राम रक्षकों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षित कर अपने-अपने गांव में घटित होने वाले अपराधों, अवांछनीय घटनाओं व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस थाना पर देने की हिदायत दी गयी। साथ ही वर्तमान में घटित होने वाले साईबर अपराध के संबंध में जागरुक किया जाकर अपने-अपने गांव के लोगों को भी जागरुक करने हेतू दिशा-निर्देश दिए। पुलिस व आमजन के मध्य दूरी को कम करने व आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतू सहयोग करने की अपील की गयी।