CK NEWS CHHOTIKASHI बीकानेर, 26 अगस्त। उत्तर-पश्चिम रेलवे [एनडबल्यूआर] में वैश्विक महामारी कोविड-19 [कोविडकाल] की वजह से पैसेंजर अर्निंग 50 प्रतिशत भी नहीं है। रेलवे जीएम आनंद प्रकाश ने गुरुवार को बीकानेर प्रवास के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में एनडबल्यूआर में 85 प्रतिशत ट्रेनें शुरु हो चुकी है बावजूद इसके कोविडकाल से पहले मिलने वाली पैसेंजर अर्निंग नहीं है। यदि जल्दी ही रेलवे को अर्निंग नहीं मिली तो यात्रियों को लग्जरी वाली फेसिलिटी नहीं दे पाएंगे। बीकानेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों की मीटिंग लेने, अधिकारी विश्राम गृह का शुभारम्भ, प्लांटेशन करने आए जीएम आनंद प्रकाश ने कहा कि रेलवे ने पिछले दो वर्षों में अच्छी प्रगति हासिल की है। कोरोना महामारी के बावजूद भी गुड्स ट्रेन को स्पीड बढ़ाने का काम भी बेहतर हुआ है। भारतीय रेलवे में 47 किलोमीटर प्रतिघण्टा से गुड्स ट्रेनें चल रही है जबकि कोविडकाल से पहले 23 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड से ट्रेनें चल रही थीं। हालांकि उस समय पैसेंजर गाडिय़ां नहीं चल रही थी लेकिन फिर भी उसी बेस को बरकरार रखते हुए यह कार्य जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 85 प्रतिशत मेल, एक्सप्रेस गाडिय़ां उत्तर-पश्चिम रेलवे मेें चल रही है उसके बावजूद भी गुड्स ट्रेनों की एवरेज स्पीड को उसी स्तर पर बनाए रखने में सफल हुए है इसके लिए रेलवेकर्मियों की अच्छी कार्यकुशलता, प्लानिंग का नतीजा है कि ट्रेफिक के साथ एवरेज स्पीड का काम बेहतर तरीके से हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में एनडबल्यूआर को मिले टारगेट में 50 प्रतिशत ट्रेफिक ज्यादा रहा था। इस वर्ष भी अभी 25 प्रतिशत टारगेट अधिक मिला है उसी पर चल रहे हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बीकानेर की वर्षों पुरानी रेलवे फाटकों की समस्या पर काफी प्रयास किए हैं, यदि राज्य सरकार सहयोग करे तो अच्छा कार्य हो सकता है। इस मौके पर डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा, सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना, डीईएन नॉर्थ मनीष सहित अनेक रेलवे अधिकारी उनके साथ थे। इससे पहले सुबह उन्होंने विश्वविख्यात 32 किलोमीटर दूर देशनोक स्थित मां करणी के दर्शन भी किए।
दो सालों में उत्तर-पश्चिम रेलवे ने हासिल की अच्छी प्रगति : North Western Railway जीएम आनंद प्रकाश