आईजी पुलिस प्रफुल्ल कुमार की पत्नी डॉ. वर्षा ने की कुलपति प्रो. सिंह से भेंट



 


बीकानेर, 05 अगस्त [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह से डॉ. वर्षा पत्नी प्रफुल्ल कुमार, आईजी, पुलिस ने भेंट कर यूनिवर्सिटी के क्रियाकलापों के बारे में जाना और गृह विज्ञान स्थित बेकरी यूनिट का विजिट किया। डॉ. वर्षा ने कुलपति से यूनिवर्सिटी के कार्यक्षेत्र, भूमिका, मरू क्षेत्र की वनस्पति, पेड़ पौधों, बागवानी व घरों की छत पर फार्मिंग, औषधि, हर्बल गार्डन आदि के बारें मे जाना। महिला सशक्तीकरण की दिशा मे महिलाओं व बालिकाओं के लिए उपलब्ध प्रशिक्षण जिनसे की उन्हे रोजगार से जोड़ा सके और गृह विज्ञान महाविद्यालय में उपलब्ध प्रशिक्षण संसाधनो से संबंधित जानकारियां जैसे की सिलाई उद्यमिता, शुष्क क्षेत्र के फल, फूड प्रिजर्वेशन, मशरूम आदि पर चर्चा की । कुलपति ने भी सामाजिक उत्थान से संबंधित क्रियाकलापों के लिए आवश्यक विशेषज्ञ सुझाव तकनीकी जानकारीयां  उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। डॉ वर्षा के साथ निरीक्षक सुमन व सहायक निरीक्षक कुसुमलता  व विश्वविद्यालय की डॉ सीमा त्यागी मौजूद रहे।