आई पी परीक्षा के लिए अब दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा, बीकानेर सेंटर पर होगी








सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। इंसोल्वेंसी एवं बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ  इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल परीक्षा अब बीकानेर सेंटर पर भी होगी। इसके लिए अब दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। आई बी सी कानून के प्रावधानों के तहत कम्पनियो के इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस की कार्यवाही इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल की देख रेख में होती है। द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ  इंडिया की बीकानेर ब्रांच के सचिव सीए निर्मल कुमार सारडा ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने आई बी बी आई के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें बीकानेर में परीक्षा केंद्र आरंभ करने हेतु निवेदन किया। बीकानेर के लगभग 650 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, 2000 वकील व 150 कंपनी सेक्रेटरी व कॉस्ट अकाउंटेंट अब बीकानेर में ही इंसॉल्वेंसी प्रोफेशन का एग्जाम दे सकेंगे। उन्हें अब आई पी परीक्षा के लिए दिल्ली या जयपुर नही जाना पड़ेगा। आई सी ए आई के शाखा अध्यक्ष सीए राकेश जाखड़ ने इसके लिए आई बी बी आई के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बीकानेर के सभी सीए, वकीलों, सीएस व सीएमए को इस कोर्स में भाग लेने के लिए आवाहन किया।