राजस्थान के डीजीपी लाठर ने किया बीकानेर के पहले एकमात्र गोल्फ क्लब का दौरा




CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER : राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने शनिवार को बीएसएफ गोल्फ क्लब का दौरा किया। क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर में स्थित बीकानेर के पहले एकमात्र गोल्फ क्लब का दौरा कर  लाठर ने बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ की इस अनूठी पहल व उनके द्वारा गोल्फ क्लब के निर्माण कार्य की सराहना की। लाठर ने कहा कि इससे भविष्य में बीकानेर में गोल्फ जैसे खेल को बढ़ावा मिलेगा और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरेंगे। पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा लाठर को गोल्फ की बारीकियों के संबंध में जानकारी दी गई। लाठर वर्ष 2003-2004 में क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर में बतौर उपमहानिरीक्षक पदस्थापित रह चुके है। बीएसएफ गोल्फ क्लब को विकसित करने में पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल बीकानेर की अहम भूमिका रही है। राठौड़ जो कि स्वयं एक ख्यातिप्राप्त गोल्फर है व इन्होनें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक गोल्फ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत व सीमा सुरक्षा बल का नाम रोशन किया है। राठौड़ ने वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम जो अमेरिका व कनाडा में आयोजित हुआ था एवं आल इण्डिया पुलिस चैम्पियन में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है।