भारत के चार धाम की स्पेशल डीलक्स ट्रेन से यात्रा का अवसर लाया आईआरसीटीसी




जयपुर, 8 जुलाई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। देशभर में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने सितम्बर में भारत के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश सहित कई शीर्ष पर्यटन स्थलों की सैर कराएगी। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि रामायण सर्किट पर संचालित होने वाली 'श्रीरामायण यात्रा' ट्रेन की लोकप्रियता और सफलता के बाद आईआरसीटीसी ने अब 'देखो अपना देश' के तहत चार धाम यात्रा के लिए डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की है। 16 दिनों की यह यात्रा 18 सितम्बर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरु होगी और बद्रीनाथ की यात्रा कराएगी जिसमें माना गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर (जोशी मठ), ऋषिकेश, जगन्नाथ पुरी का गोल्डन बीच, कोणार्क का सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, धनुषकोडी सहित रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश शिवराजपुर समुद्र तट और बेट द्वारका शामिल है। गुर्जर ने बताया कि यात्रा के दौरान करीब 8500 किलोमीटर का सफर प्रथम एसी में प्रति व्यक्ति 97195 तथा द्वितीय एसी में 78586 रखा गया है। स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी गयी है। ट्रेन में दो बढिय़ा डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वॉशरुम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई विशेषताएं है। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन दो प्रकार के आवास प्रदान करती है। प्रथम एसी और सेकण्ड एसी। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन के प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरों के अलावा सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है। 


156 पर्यटकों की क्षमता वाली ट्रेन में 120 पर्यटकों की ही होगी बुकिंग

गुर्जर के अनुसार इस डीलक्स पर्यटक ट्रेन में कोविड-19 के बाद सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान किया गया है। 156 पर्यटकों की कुल क्षमता वाली इस ट्रेन में सिर्फ 120 पर्यटकों के लिए ही बुकिंग की जा सकती है। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के यात्रियों के लिए कम से कम कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक अनिवार्य है। इसके अलावा आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हेंड ग्लब्स और सेनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान करेगा। इस ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है, ट्रेन की पूर्ण जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705 पर ली जा सकती है।