बीकानेर,1जुलाई। आमजन को डाक सेवाएं सुलभता से उपलब्ध करवाने के लिए गुरुवार को पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने बीकानेर स्थित नवगठित बीकानेर पश्चिम उपखंड कार्यालय का उद्घाटन किया। पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने 51 दिवसीय सुकन्या समृद्धि योजना के अभिप्रेरणा शिविर में 10 वर्ष तक की बालिकाओं की सुकन्या खाता खुलवाने का आव्हान करते हुए योजना के फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज में नए मुकाम हासिल कर रही है। बेटियों की समृद्धि और खुशहाली में ही समाज का भविष्य टिका हुआ है। डाकघर अधीक्षक सीताराम खत्री ने कहा कि पोस्टमास्टर जनरल द्वारा बीकानेर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व सुकन्या खाता धारक बालिकाओं को पासबुक व उपहार वितरित किए। कार्यक्रम में सहायक निदेशक जोधपुर तरुण शर्मा, डाकघर अधीक्षक सीताराम खत्री एवम डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पोस्टमास्टर जनरल जोधपुर ने बीकानेर मंडल में किया नवगठित उपखंड का उद्घाटन / 51 दिवसीय सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पासबुक देने के साथ बांटे उपहार
• ChhotiKashi Team


