अनिल कल्ला बोले ; स्व. गोकुलप्रसाद पुरोहित द्वारा नेताओं की तैयार की गयी फौज आगे बढ़ाने का काम कर रही कांग्रेस को





बीकानेर, 06 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि मजदूर नेता, स्वतंत्रता सेनानी रहे गोकुल प्रसाद पुरोहित द्वारा नेताओं की तैयार की गयी फौज कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय राजीव गांधी बिग्रेड के संयुक्त तत्वाधान में एक श्रद्धांजली कार्यक्रम में पूर्व विधायक भी रहे स्व. गोकुलप्रसाद पुरोहित की 35 वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमास्थल पर कल्ला ने यह बात कही। वे मजदूर व कृषकों के हितैषी थे जिन्होंने जीवन पर्यन्त कमजोर एवम् शोषित वर्ग के उत्थान हेतु कार्य किया वे कांग्रेस के ऐसे सच्चे सिपाही थे। मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, भंवरसिंह भाटी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला, युवा नेता कमल कल्ला, इंटक के नेता हेमंत किराडू ने इस दौरान फेसबुक, ट्विटर सहित सोशयल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर श्रद्धांजलि दी। नवनीत गोपाल पुरोहित, श्यामनारायण रंगा ने बताया कि इस दौरान सभी उपस्थित नेताओं, समाजसेवियों व अन्य लोगों ने दो गज दूरी का पालन और मास्क लगाकर सर्वप्रिय जन नेता स्वर्गीय गोकुलप्रसाद पुरोहित को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, नगर निगम के पार्षद शिवशंकर बिस्सा, एडवोकेट कुंदन व्यास, एडवोकेट अजय पुरोहित, एडवोकेट अनिल गोपाल पुरोहित, स्व. पुरोहित के पुत्र एवं गौकुल प्रसाद पुरोहित स्मारक समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल पुरोहित सहित अनेक ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विजय आचार्य ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।