सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। ऑल इंडिया एस सी/एस टी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन बीकानेर मंडल द्वारा मण्डल चिकित्सालय लालगढ़ में भर्ती मरीजों, परिचारों एवं अन्य स्टाफ को एन-95 मास्क व सैनिटाइजर, मण्डल सचिव मोहनलाल बुनकर व उनकी मंडल कार्यकारिणी द्वारा कोरोना महामारी की द्वितीय लहर को ध्यान में रखते हुए वितरित किये गए तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भी शाम को एन-95 मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये गए। इस वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का भी पूर्ण रूप से पालन किया गया। ऑल इंडिया एस सी / एस टी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। निरंजन कुमार मीणा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष, मुकेश चौहान, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष एवं अजय कुमार, मण्डल अतिरिक्त सचिव इत्यादि ने भाग लिया।
डीआरएम कार्यालय में बांटे एन-95 मास्क व सैनिटाइजर