बीकानेर, 10 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। केंद्र सरकार ने देश के स्कूलों की मदद करने के लिए एनसीसी को स्व वित्तीय पोषण योजना के रुप में आरंभ किया है। राजस्थान एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि इसके लिए रुचि रखने वाले स्कूल स्व वित्तीय पोषण योजना का लाभ उठाने के लिए नजदीकी एनसीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने स्व वित्तीय पोषण योजना के अंतर्गत जूनियर डिवीजन/विंग की वैकेंसी राजस्थान एनसीसी निदेशालय को आवंटित की है। जिन स्कूलों मं पहले से एनसीसी नहीं थी उनकी एनसीसी की वैकेंसी की लम्बी मांग की पूर्ति इस आवंटन से हो सकेगी। इससे स्कूल के विद्यार्थियों को लाभ तो मिलेगा ही व इसके साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी लाभ मिलेगा। इन कैडेटों को 'ए' प्रमाण पत्र मिलने से उनको व्यवसायिक कॉलेज में प्रवेश तथा रोजगार के लिए सहायता मिलेगी। इससे कैडेटों को न केवल बुनियादी मिलिट्री ट्रेनिंग मिलेगी बल्कि उनको कैम्प में शामिल होने, ट्रेक, पर्वतारोहण कोर्स, लीडरशिप विकास कैप्सूल आदि में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा इन कैडेटों को विभिन्न सामाजिक सेवा तथा सामुदायिक गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिलेगा।
केंद्र सरकार ने देश के स्कूलों की मदद करने के लिए एनसीसी को स्व वित्तीय पोषण योजना के रुप में किया आरंभ