जयपुर, 31 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा दिए गए बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान स्टेट ब्रांच ने एक जून को विरोध स्वरुप अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर सेवाएं देने की घोषणा की है। एसोसिएशन के स्टेट प्रेसीडेंट डॉ. महेंद्र नाथ थरेजा ने बताया कि कोरोना महामारी के विरुद्ध जारी अभियान के दौरान हाल ही में स्वामी रामदेव द्वारा कोविड का इलाज, वैक्सीन के विरुद्ध व महामारी के विरुद्ध लड़ाई में अपनी जान गवाने वाले चिकित्सकों का उपहास उड़ाने वाले बयान से राजस्थान के सभी चिकित्सक आहत महसूस कर रहे हैं। राजस्थान आईएमए स्वामी रामदेव के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा सरकार से मांग करती है कि गलत बयानी वैक्सीन के बारे में आमजन में संदेह पैदा करने व सरकार द्वारा निर्धारित इलाज प्रक्रिया को गलत बताने के लिए स्वामी रामदेव के विरुद्ध एपिडेमिक डिसीज कंट्रोल व आपदा प्रबंधन कानून के तहत तुरंत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाए। डॉ. महेंद्र नाथ ने बताया कि सभी चिकित्सक 1 जून को विरोध स्वरुप अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर सेवाएं देंगे तथा विरोध व्यक्त करेंगे। पूरे देश के चिकित्सक, रेजीडेंट इंटर्न व मेडिकल स्टूडेंट इस ब्लैक डे के दिन विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।
एक जून को विरोध स्वरुप कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर सेवाएं देने की आईएमए की घोषणा
• ChhotiKashi Team
