बीकानेर, 21 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से प्रभावित है व इस महामारी से बीकानेर भी अछूता नहीं रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विभिन्न प्रांतों के जवान कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें ड्यूटी हेतू विभिन्न इलाकों में जाना होता है। कोरोना महामारी बल के कार्मकों में भी फैल रही है। पिछले दिनों के दरमियान बीकानेर में बल के सीमा प्रहरी भी इस बीमारी से ग्रसित हुए हैं। इसी कड़ी में बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कैम्पस के अस्पताल में 3 बेड का आईसीयू वार्ड का उद्घाटन शुक्रवार को किया। जो सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में सीमा प्रहरियों का वैक्सीनेशन हो चुका है परन्तु बाहर से ड्यूटी करके आने के दौरान जवान कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। वर्तमान में बीकानेर के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल पर अत्यधिक दबाव है व अगर बीएसएफ के जवान भी संक्रमत होकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती होंगे तो पीबीएम अस्पताल पर दबाव अधिक बढ़ेगा व आम जनता को बैड उपलब्ध होने में परेशानी होगी, इसी परेशानी को कम करने हेतू सैक्टर मुख्यालय के अस्पताल में ही आईसीयू वार्ड की शुरुआत की गयी है। इस अवसर पर डॉ. शुभेंद्र सिंह ने बीएसएफ डीआईजी राठौड़ को नवनिर्मित आईसीयू वार्ड की जानकारी दी व बताया कि उनका चिकित्सा दल इस महामारी से लडऩे के लिए पूर्ण रुप से तैयार है।
सीमा प्रहरियों का वैक्सीनेशन पूर्ण, ड्यूटी करके आने के दौरान जवान हो रहे संक्रमित : बीएसएफ कैम्पस में शुरु हुआ आईसीयू वार्ड
• ChhotiKashi Team


