आचार्यश्री नररत्नसुरिजी का आचार्य पदवी दिवस मनाया : मैसूरु में श्रीसुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ में कार्यक्रम, हंसराज पगारिया ने दी जानकारी









परमात्मा की पूजा कर, आचार्यश्री को कांबली वोहराई व संघ पदाधिकारियों ने लिया आशीर्वाद


संजय जोशी

मैसूरु। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में महावीर नगर स्थित महावीर भवन में बुधवार को आचार्यश्री नररत्नसूरीश्वरजी म.सा. का अठारहवां आचार्य पदवी दिवस मनाया गया। ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने बताया कि इस शुभ अवसर पर श्रीसंघ द्वारा अष्टापत्त महापूजन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पूजन मेें अस्थायी रुप से विराजमान आदिनाथ परमात्मा की प्रतिमा को भव्य फूलों की सजावट से सजाया गया एवं कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित लोगों के साथ इस महापूजन को कराया गया। महापूजन के बाद आरती और मंगल दीप किया गया। पगारिया ने बताया कि इस दौरान आचार्यश्री को श्रीसंघ के सदस्यों द्वारा काम्बली वेहराकर उनके संयम जीवन की दीर्घ आयु हो एवं जिनशासन का उनके माध्यम से उत्कृष्ट प्रचार हो, ऐसी गुरुदेव से प्रार्थना की गयी। आचार्यश्री ने इस शुभ अवसर पर श्रीसंघ को आशीर्वाद प्रदान किया। मैसूरु संघ में धर्म की जागृति हो, धर्म का प्रचार हो, घर-घर में धर्म हो, ज्यादा से ज्यादा सामायिक हो ऐसी साधुवाद श्रीसंघ को दिया एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। साथ ही महावीर भवन में आचार्यश्री की निश्रा में 9 दिन का सीमित लोगों के साथ 24 घण्टे का जाप निरंतर जारी है। इस अवसर पर श्रीसुमतिनाथ संघ के सचिव कांतिलाल गुलेचा, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, रमेश कटारिया, मांगीलाल गौवाणी, डायालाल बोहरा, प्रकाश सालेचा, प्रकाश पोरवाल, विमल भैंसवाडा, श्री पार्श्व पदमावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीमाल, संदीप सकलेचा, विनय बोरूडीया, अभिषेक वाणीगोता, विजय बोरूडीया, विक्रम सालेचा, विक्की पोरवाल, फुटरमल मुमना अन्य भक्तगण मौजूद रहे।


सात आचार्यवृन्द की निश्रा में मिली थी 'पदवी'..


हंसराज पगारिया ने बताया कि आज ही के दिन 18 वर्ष पूर्व राजस्थान के मालेगांव में आचार्यश्री नररत्नसुरीश्वरजी महाराज साहेब को सात आचार्यवृंद की पावन निश्रा में आचार्य पदवी प्रदान की गई थी, जो कि पूर्ण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई थी।