बीएसएफ सैक्टर बीकानेर मना रहा गौरवमय 50 वर्ष स्थापना दिवस, सीमा पर तैनात जवानों ने बखूबी फर्ज निभाते हुए बॉर्डर को सुरक्षित रखा





बीकानेर, 10 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का बीकानेर सैक्टर मुख्यालय 11 मई 2021 को अपना 50 वां स्थापना दिवस मना रहा है। सैक्टर बीकानेर अपने आप में अनोखा सेक्टर है जिसके अंतर्गत भारत पाकिस्तान सीमा पर इंदिरा गांधी नहर द्वारा सिंचित क्षेत्र के साथ-साथ कठोर मरुस्थल इलाका भी आता है। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 11 मई 1972 को राजस्थान व गुजरात फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ सेक्टर बीकानेर की स्थापना हुई थी जिसमें सम्पूर्ण बीकानेर जिले के साथ-साथ कुछ क्षेत्र श्रीगंगानगर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा को समाहित किया गया था। बीएसएफ सेक्टर बीकानेर की स्थापना के समय प्रथम कमान ब्रिगेडियर रणसिंह को दी गयी अर्थात् इस प्रकार इस सैक्टर के प्रथम डीआईजी होने का गौरव ब्रिगेडियन रणसिंह को है, तदोपरांत अभी तक 27 उप महानिरीक्षकों ने सेक्टर को कमाण्डर किया है तथा वर्तमान में पुष्पेंद्र सिंह राठौर 28 वें डीआईजी के रुप में बीएसएफ सेक्टर बीकानेर को कमाण्ड कर रहे हैं। अभी तक इस सेक्टर को कमाण्ड करने वाले उप महानिरीक्षक अधिकारियों में एक भारतीय सेना से 13 भारतीय पुलिस सेवा से व 14 अधिकारी बीएसएफ कैडर के रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ सेक्टर को कमाण्ड करने वाले उप महानिरीक्षकों ने आगे चल कर महानिरीक्षक व महानिदेशक के रुप में भी अपनी सेवाएं दी। 


वर्तमान डीजीपी मोहनलाल लाठर भी बीकानेर सेक्टर को 18 वर्ष पूर्व कमाण्ड कर चुके हैं

बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि राजस्थान के पुलिस महानिदेशक आईपीएस मोहनलाल लाठर को भी इस बीकानेर सेक्टर को कमाण्ड करने का गौरव प्राप्त है, जिन्होंने वर्ष 2003-04 में यहां कमांड किया। बीएसएफ सेक्टर के अंतर्गत लगभग 159 किलोमीटर की भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा आती है। 1972 में स्थापना के समय से अभी तक 50 वर्षों में सेक्टर के अंतर्गत तैनात बीएसएफ के वीर जवानों ने अपना फर्ज बखूबी निभाया तथा देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा। इस दौरान बॉर्डर पर कई दुर्दान्त आतंकवादियों व पाकिस्तानी, घुसपैठियों को ढेर किया, पाकिस्तानी तस्करों द्वारा किए जाने वाले तस्करी के कई प्रयासों को विफल भी किया।