बीकानेर [CK NEWS]। गत वर्ष सेवा ही संकल्प की थीम के साथ प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रारंभ हुए जीवनधारा एप्प लोगों को प्रोत्साहन का कार्य फिर से एक मई से शुरु करेगा। जीवन धारा एप्प के निदेशक जतिन सहल ने बताया कि उनकी टीम द्वारा इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोरोना रोगियों के लिए प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 में सेवा करते हुए उन्हें गत वर्ष जब आभास हुआ कि प्लाज्मा की सूचना देने के लिए बीकानेर में कोई भी पर्याप्त माध्यम नहीं है तो एप्प बनाया गया। उन्होंने बताया कि अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई है। इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ने के लिए जागरुकता के साथ एहतियात बरतने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हमारा मानना है कि प्लाज्मा डोनेशन को प्रेरित करना भी अपने आप में एक सराहनीय कार्य है, जिससे कोरोना पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए व्यापक स्तर पर टीम जतिन द्वारा काॅल एवं एप्लीकेशन द्वारा अधिकाधिक लोगों को जोड़ा जाएगा।
प्लाज्मा के लिए जीवनधारा एप्प करेगा लोगों को प्रोत्साहित