कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू श्मशान में बांटे समाजसेवी मोदी बंधुओं ने पीपीई किट






बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। विश्वव्यापी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमणों से बचाव के लिए संभाग मुख्यालय के जाने-माने समाजसेवी मोदी बंधुओं ने हिंदू सर्व समाज के मुक्तिधाम में मृतकों की बॉडी को जलाने के समय यहां कोरोना बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम हेतू पीपीई किट बांटे। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुक्ति धाम में दिलीप मोदी, मनोज मोदी ने संकट की इस घड़ी में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट श्मशान के स्टाफ  को नि:शुल्क भेंट की है। जिसके कारण श्मशान स्टाफ कर्मी खुद को संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट पहनकर दाह संस्कार का काम करते देखे जा रहे है। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज मोदी ने बताया कि कोरोना संक्रमित बॉडी के दाह संस्कार के दौरान संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट कारगर है। इससे पहनकर दाग करने में कोरोना का भय नहीं लगता है। राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (आरसीपी) मुक्ति धाम ट्रस्ट स्टाफ  के नरेंद्र भारद्वाज, युवराज बंसी वाला, बालु राम खुरडिया, सुरेंद्र कुमार जैन, रमेश पारीक, संजय सेठिया, विजेंद्र पाल सिंह, संजय तलवानिया, मधुसूदन शर्मा, श्याम सुंदर सारडा, प्रहलाद राम गोयल, प्रेमा राम, खेमा राम, राजू ओर हरिराम मौजूद थे।