जयपुर। राष्ट्रीय जनता दल राजस्थान ईकाई के अध्यक्ष आनंद पाल सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वाकई, जनता जनार्दन न के दिलों पर राज करते हैं गहलोत। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रंशसा करते हुए कहा कि हाल ही में प्रारंभ की गई "चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना" नि:सन्देह स्वास्थय जगत में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए राजस्थान की जनता सदैव उनकी ॠणी रहेगी।तोमर ने मुख्यमंत्री गहलोत को जनमानस की पीड़ा समझने वाला नेता बताते हुए कहा कि "जाके पांव न फटे बिंवाई वो क्या जाने पीर पराई" कहावत गहलोत पर अक्षरश: लागू होती है। उन्होंने कहा कि आप सदैव प्रदेश के सभी वर्गों समाज व लोगों का खयाल रखते हैं। मुफ़्त दवा और ईलाज के बाद सभी गरीबों को 5 लाख का कैश लैश "मुफ्त" बीमा मध्यम ओर उच्च वर्ग के परिवारों को मात्र 850 रूपये में 5 लाख का कैश लैश बीमा योजना तो स्वास्थय जगत में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। निश्चित ही सीएम गहलोत की सादगीपूर्ण जीवन शैली और प्रदेश में किए गए विकास कार्यों से आज पूरे देश में ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व में राजस्थान को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। तोमर ने कहा कि मैं भी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि परमात्मा आपको सदैव स्वस्थ रखें और निरन्तर प्रगति प्रदान करें।
जनता जनार्दन के दिलों पर राज करते हैं गहलोत : आनंद पाल सिंह तोमर
• ChhotiKashi Team

